भागलपुर, जुलाई 28 -- अकबरनगर नपं के वार्ड संख्या पांच में मुख्य पार्षद किरण देवी की पहल पर रविवार को नई ट्रांसफॉर्मर लगाई गई, जिससे लंबे समय से चली आ रही बिजली की समस्याओं से वार्डवासियों को राहत मिली। ट्रांसफॉर्मर स्थापना के दौरान क्षेत्र में खुशी का माहौल रहा। नगरवासियों और जनप्रतिनिधियों ने बिजली विभाग के एसडीओ और जेई को धन्यवाद दिया। वार्ड संख्या आठ के लिए भी जल्द नई ट्रांसफॉर्मर लगाने का आश्वासन दिया गया है। एसडीओ ने कहा कि वार्ड आठ की लो वोल्टेज समस्या का स्थायी समाधान जल्द किया जाएगा। ट्रांसफॉर्मर स्थापना के बाद लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। मौके पर मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि अंजीत कुमार, वार्ड पार्षद शंकर दास, पिंटू कुमार, कन्हैया कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद बंटी कुमार सहित कई लोग मौजूद थे...