बिजनौर, नवम्बर 29 -- कूकड़ा गांव में फुंके ट्रांसफॉर्मर को बदलने को लेकर शनिवार को गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। एक पक्ष की दो महिलाओं ने ट्रांसफार्मर अपनी जमीन पर लगाने का विरोध करते हुए अपने ऊपर तरल पदार्थ छिड़क लिया और आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने किसी प्रकार तीनों लोगों को पकड़कर स्थिति नियंत्रित की। ग्रामीणों की बिजली विभाग व पुलिस टीम से नोकझोंक भी हुई। मामले में पुलिस ने पांच लोगों का शांति भांग में चालान किया और ट्रांसफार्मर रखवाया। जानकारी के अनुसार हल्दौर थाने के गांव कूकड़ा में पिछले सात माह से ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा था। ग्रामीणों का कहना है कि सात महीने से फुंका ट्रांसफॉर्मर न बदले जाने से किसानों की फसलें चौपट होने लगी थीं। मामले को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन पिछले छह दिनों से उपखंड अधिकारी कार्यालय पर धरने पर ब...