गंगापार, मई 14 -- कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। कौंधियारा थाना क्षेत्र के खपटिहा गांव में बुधवार की दोपहर विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। ट्रांसफॉर्मर तेज लपटों के साथ धू-धूकर कर जलने लगा। आग लगते ही इलाके की आपूर्ति ठप हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की दोपहर को ट्रांसफॉर्मर से धुआं उठने लगा और कुछ ही देर में उसमें आग लग गई। आग लगने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पावर हाउस कौंधियारा और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। विद्युतकर्मियों ने तत्काल पूरे गांव की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी। ट्रांसफॉर्मर करीब एक घंटे तक सुलगता रहा। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना के कारण गांव में कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। यह घटना ऐसे समय में हुई जब कड़कती गर्मी से लोग पहले से ही परेशान थे।

हिंदी हिन्दुस...