मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बगही चौक के समीप एसएच 86 पर शनिवार को ट्रांसफॉर्मर में आवाज होने पर भाग रहीं तीन छात्राएं बाइक से टकराई गईं। स्थानीय लोगों के सहयोग से कथैया थाने के फतेहा निवासी नईम शेख की पुत्री रुबीना खातून (18), मो. नसीम की पुत्री सोमैया खातून (13) एवं मो. अब्दुल्ला की पुत्री नजिया प्रवीण (14) को सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों छात्राएं स्कूल से पैदल घर जा रही थी, तभी बगही चौक के समीप सड़क किनारे बिजली के ट्रांसफॉर्मर में जोरदार आवाज हुई। उसके बाद तीनों इधर-उधर भागने लगी। इसी बीच बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार भी सड़क पर गिरकर चोटिल हो गया। थानेदार राजन कुमार पांडेय ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी...