बस्ती, अगस्त 29 -- बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बभनान के विजय नगर तिराहे पर लगा 250 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बुधवार की रात अचानक खराब हो गया। जिससे 400 घरों की बिजली गुल हो गई। दूसरे दिन आक्रोशित उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। नगर पंचायत बभनान के बागेश्वर नगर वार्ड के विजयनगर तिराहे पर 250 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा है। बुधवार को यह ट्रांसफॉर्मर अचानक धुंआ देने लगा। पहले कुछ घरों की बिजली गुल हुई फिर देखते ही देखते 400 घरों की बिजली गुल हो गई है। रातभर उपभोक्ता भीषण गर्मी और मच्छरों का प्रकोप झेलते रहे। गुरुवार को दिन में वार्ड के उपभोक्ताओं ने पॉवर हाउस पर पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। जिसके देर शाम तक कोई पहल नहीं हो सकी। इस दौरान उपभोक्ताओं ने पॉवर हाउस पर प्रदर्शन किया और मांग किया कि जल्दी ट्रांसफॉर्मर बदला जाए...