कन्नौज, अप्रैल 29 -- तालग्राम, संवाददाता। उपखंड तालग्राम के सब स्टेशन ताहपुर के गांव गदोरा चौराहें में माधोनगर मार्ग के डबल पोल पर रखा ट्रांसफॉर्मर डेढ़ लाख रुपए में एक नलकूप किसान को बेचने के मामले में एसडीओ ने जेई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं शिकायत कर्ताओं का कहना है कि पूरे प्रकरण की उच्च स्तर जांच कराई जाए तो विभाग के कई भ्रष्टाचार उजागर होगें। वहीं अमोलर और माधोनगर में आरसीएल कंपनी के दो ट्रांसफॉर्मर गायब है। इस दो ट्रांसफॉर्मर बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। गदोरा चौराहें के माधोनगर मार्ग पर एक सरकारी ट्रांसफॉर्मर डबल पोल पर रखा था। करीब दो सप्ताह पहले बिजली कर्मी ट्रांसफॉर्मर को उतार कर बरगांव गांव के निजी नलकूप पर रख दिया गया। जिसकी शिकायत एसडीओ पंकज कुमार चौधरी से की गई। जांच में मामले का खुलासा होने पर बिजली विभाग ...