मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड की अमैठा पंचायत के वार्ड-10 में लंबे समय से जारी बिजली समस्या के खिलाफ मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गांव के कुइयां पोखर के समीप लगे 16 केवीए के ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग को लेकर दर्जनों लोग धनुपरा पावर सब स्टेशन पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के जेई को घेरकर जवाब-तलब किया। ग्रामीण प्रियरंजन कुमार, गुड्डू कुमार, मनीष कुमार, श्रीनारायण भगत, शंकर भगत, कमल भगत, मुकेश कुशवाहा, विकाश कुमार आदि ने बताया कि 16 केवीए का ट्रांसफॉर्मर डेढ़ सौ उपभोक्ताओं के लोड के कारण हमेशा ओवरलोड होकर जल जा रहा है। इससे इससे जुड़े इलाकों में कई दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधिक रहती है। यही नहीं, उन्हें लो वोल्टेज की समस्या से भी दो चार होना पड़ता है। ग्रामीणों ने...