मुजफ्फरपुर, जुलाई 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट गहरा गया है। शहर को बुधवार की रात और गुरुवार को ग्रिड से पावर सब स्टेशन का फुल लोड यानी करीब 400 मेगावाट बिजली मिली। लेकिन, पुराने उपकरणों की वजह से बिजली कंपनी लोड संभाल नहीं सकी। कहीं ट्रांसफॉर्मर जलने से तो कहीं केबल में आग लगने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई। कई जगह जंफर गलकर टूट गया और इंशुलेटर ब्लास्ट हो गया। इससे शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में लोग पूरी रात बिजली की ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज की समस्या से जूझते रहे। इसका असर घरेलू के साथ व्यावसायिक उपभोक्ताओं पर भी पड़ा। शहर की 50 हजार से अधिक की आबादी रही परेशान एमआईटी, बालूघाट, सिकंदरपुर, ब्रह्मपुरा, लक्ष्मी चौक, कल्याणी, मिस्कॉट, मिठनपुरा के शास्त्री नगर, अघोरिया बाजार, रामदयालु नगर, भगवानपुर, दामोदरपुर आदि इ...