अलीगढ़, जुलाई 23 -- हरदुआगंज के सिकंदरपुर माछुआ में चार दिन से ग्रामीणों को नहीं मिल रही बिजली, पानी की किल्लत हरदुआगंज, संवाददाता। मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित ब्लॉक धनीपुर की ग्राम पंचायत सिकंदरपुर मछुआ में ट्रांसफॉर्मर फुकने से पिछले चार दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है, जिससे गांव की जनता का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई, किसान की सिंचाई व महिलाओं के घरेलू कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। गांव में बढ़ते आक्रोश के बीच ग्राम प्रधान श्रीमती कल्पना सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया व विद्युत विभाग के अधिकारियों से जल्द आपूर्ति बहाल करने की अपील की। लेकिन जब बिजली बहाल नहीं हुई, तो ग्रामीणों ने कहा कि अब वे चुप नहीं बैठेंगे और यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। हयातपुर हिंगोटिया ...