हरिद्वार, सितम्बर 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। उपनगरी ज्वालापुर के वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर में विद्युत पोल पर स्थापित ट्रांसफॉर्मर पर रविवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया। इस दौरान वार्ड में बिजली सप्लाई बाधित हो गई। सोमवार को दिन में ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने ट्रांसफॉर्मर को बदलने का काम किया। इस दौरान करीब दो हजार की आबादी 18 घंटे तक बिजली गुल होने से परेशान रही। सोमवार शाम को काम पूरा होने के बाद क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारू हो सकी। पार्षद अहसान अंसारी ने बताया के रविवार रात को बारिश के दौरान ट्रांसफॉर्मर पर आकाशीय बिजली गिर गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...