गंगापार, जून 21 -- 24 घंटे के अंदर फुंका ट्रांसफॉर्मर बदले जाने का सरकारी फरमान मांडा क्षेत्र में पूरी तरह बेअसर है। हफ्तों ट्रांसफार्मर न बदले जाने से बरसात की रात व उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मांडा रोड विद्युत उपकेंद्र से संबंधित मांडा सीएचसी के पीछे सोनकर बस्ती का 16 केवीए का ट्रांसफार्मर दस दिन से ध्वस्त हुआ है। इसके अलावा मांडा रोड उपकेंद्र के ही चकमुसाही गाँव का 63 केवीए का ट्रांसफार्मर भी चार दिन से ध्वस्त हो गया है। सूचना व आनलाइन शिकायत के बावजूद भी दोनों ट्रांसफार्मर न लग पाने से बरसात की रात और उमस भरी गर्मी में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...