लखनऊ, जुलाई 26 -- राजधानी में शुक्रवार शाम अचानक आई तेज आंधी और बारिश से करीब 43 स्थानों पर पेड़ और डालियां गिरने से यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ। कई जगहों पर पेड़ ट्रांसफार्मर और खड़ी गाड़ियों पर आ गिरे। अकेले जोन आठ के राजाजीपुरम क्षेत्र में ही सात जगहों पर पेड़ गिरे। एक स्थान पर खड़ी कार पर भारी पेड़ गिरा, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, अंबेडकर स्मारक से शहर की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी पेड़ गिरने से सड़क पूरी तरह बंद हो गई और घंटों लंबा जाम लगा रहा। टेढ़ी पुलिया चौराहे के पास भी एक बड़ा पेड़ गिरा जो पास की झोपड़ियों पर जा गिरा, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। उदयगंज-हुसैनगंज में गिरे विशालकाय पेड़ से दोनों ओर का मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम हो गया और लोग घंटों परेशान रहे। मिस्रपुर में पेड़ गिरने से बाइक सवार इसकी चपेट में आने से बाल-...