मिर्जापुर, अक्टूबर 27 -- पड़री। स्थानीय थाना क्षेत्र के चांदलेवा खुर्द गांव में बीती रात चोर ट्रांसफार्मर तोड़ कापर की बाइडिंग तार और आयल चुरा ले गए। किसान ने पाही पर दस केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए रखा था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है। पड़री के दाढ़ीराम स्थित चांदलेवा खुर्द गांव निवासी पन्नालाल उपाध्याय किसान हैं। उन्होंने अपनी पाही पर दस केवीए का निजी ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए रखा था। सुबह किसान के पुत्र अभिषेक उपाध्याय जब खेत पर पहुँचे तो मकान के बाहरी दीवार में सेंध लगी थी। अदंर रखा ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त था। क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर से कापर की बाइडिंग तार और आयल गायब थे। किसान पन्नालाल ने बताया कि घर से दो किमी दूर पाही पर खेत की सिंचाई के लिए मकान बनाकर बोर में डालने के लिए सबमर्सिबल और बिजली के लिए ट्रांसफार्मर ...