गंगापार, जुलाई 13 -- करमा के दानपुर गांव में दो दिन पहले बिजली का ट्रांसफॉर्मर जल गया जिससे पूरे गांव में अंधेरा होने के साथ उमस भरी गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दानपुर में विद्युत उपकेंद्र गौहनिया से बिजली की आपूर्ति की जाती है। केशव गोस्वामी, दिनेश शुक्ल, रुकुमकेश पाण्डेय आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के साथ उपकेंद्र के जेई से मिलकर उन्हें अवगत करा दिया गया है। बिजली न होने से ग्रमीणों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इस समय धान की रोपाई का काम चल रहा है। विद्युत आपूर्ति बाधित होने से नलकूप नहीं चल पा रहे हैं जिससे खेतों को पानी नहीं मिल रहा है। संबंधित अधिकारियों से अतिशीघ्र ट्रांसफार्मर ठीक कराने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...