बस्ती, जुलाई 6 -- हरैया, हिन्दुस्तान संवाद। बेलभरिया फीडर के हड़ही बाजार में 10 केवीए और नागपुर गांव में 25 केवीए विद्युत ट्रांसफॉर्मर जलने से तीन दिनों से कई घरों में अंधेरा है। बिजली बाधित होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली आपूर्ति नहीं होने से उपभोक्ताओं के घरों के विद्युत उपकरण डिस्चार्ज हो चुके हैं। उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारियों को शिकायती-पत्र देकर ट्रांसफॉर्मर ठीक करवाकर आपूर्ति बहाल करवाने की मांग की है। विद्युत सब स्टेशन हरैया के हरैया बेलभरिया फीडर के हड़ही बाजार में इरशाद और मुख्तार के घर के सामने लगा 10 केवीए विद्युत ट्रांसफॉर्मर तीन दिन पूर्व ओवरलोड के कारण जल गया। इस वजह से 35 उपभोक्ताओं के घरों की बिजली बाधित है। उपभोक्ता रामजी सोनी, सुलेमान, ज्ञान अली, मु...