रामगढ़, जून 25 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल की केदला दो नबंर में स्थित ट्रांसफॉर्मर पिछले दिनों जल गया। जिसके कारण हजारों घरों में अंधेरा पसरा हुआ है। इस ट्रांसफॉर्मर से केदला चौक, गुरुटांड़, जितराटोंगरी, केदला दो नंबर, मड हाउस, चोपड़ामोड़, करमटिया, भेलगढ़ा आदि जगह पर रहने वाले हजारों घरों को विद्युत आपूर्ति किया जाता था। इस संबंध में सोनू केशरी, संजय केशरी, दुर्गा चौहान, राजू रजवार, ललित ठाकुर, निप्पू सिंह, प्रमोद कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि इस बरसात में बिजली नहीं रहने से गर्मी के कारण लोगों को जीना मुश्किल हो गया है। वहीं किड़े मकोड़े भी निकलने लगे हैं। दुर्गा चौहान ने बताया कि उसकी मां अंधेरे में करैत सांप के उपर पैर रख दी थी। इसे संयोग ही कहेंगे की सांप ने डसा नहीं। वहीं कई लोगों ने बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों के पढ़ाई...