धनबाद, अगस्त 9 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद हटिया गोलाई की करीब 500 की आबादी मंगलवार से अंधेरे में डूबा है। बिजली विभाग के मुताबिक यहां का ट्रांसफार्मर जल चुका है। मेंटेनेंस कर्मियों ने दो बार फॉल्ट चेक करने के बाद इसकी पुष्टि की है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ठेकेदार नई तार और पोल बदलने का काम कर रहा था, जिसकी वजह से दिन भर बिजली काटी जाती रही। मंगलवार शाम बिजली बहाल करने के प्रयास में फॉल्ट हुआ और ट्रांसफार्मर खराब हो गया। चेंबर के सचिव सुनील पांडे ने कहा कि तार और पोल बदलने के नाम पर सिर्फ उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। अधिक लोड से ट्रांसफार्मर जला है, यहां 500 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाना जरूरी है। इस संबंध में विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शिवेंद्र कुमार ने कहा कि शुक्रवार रात तक नया ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा।

हिंदी ह...