गोपालगंज, मई 7 -- कुचायकोट । एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय स्थित कुचायकोट बाजार में मंगलवार की शाम मुख्य बिजली ट्रांसफॉर्मर जल जाने से पूरे बाजार में अंधेरा छा गया। इससे न केवल आम लोग परेशान हैं। बल्कि बाजार के दुकानदारों के व्यापार पर भी सीधा असर पड़ा है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि शाम के समय अचानक ट्रांसफॉर्मर से आग की लपटें उठीं और देखते ही देखते बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। तब से लेकर अब तक बाजार अंधेरे में डूबा हुआ है। बिजली के बिना गर्मी और उमस के बीच लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...