प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 17 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। हंडौर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े रहिमाकुली में लगा 100 केवीए का विद्युत ट्रांसफॉर्मर गुरुवार शाम अचानक जल गया। इससे रहिमाकुली के साथ पूरे पंडित, पूरे ब्रह्मचारी सहित तीन गांवों की सप्लाई तीन दिन बाधित है। भीषण गर्मी में सैकड़ों परिवार तीन दिन से बिना बिजली के रह रहे हैं। लोगों की शिकायत पर ट्रांसफॉर्मर अगले दिन ट्रांसफार्मर उतारा गया। लेकिन दूसरा अब तक नहीं लगा। इससे लोगों में बिजली निगम के अधिकारियों के खिलाफ गुस्सा है। अवर अभियंता रणविजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली है। इस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है। जल्द ही दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...