गंगापार, जून 30 -- उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) जितेंद्र नलवाया ने करैलाबाग डिवीजन में लगातार ट्रांसफॉर्मर जलने की घटनाओं को गंभीरता से लिया है। करैलाबाग एक्सईएन को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने और कार्य में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। निदेशक ने नोटिस में लिखा है कि एक अप्रैल से 19 जून तक करैलाबाग क्षेत्र में तीन ट्रांसफॉर्मर अधिक जले हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में चिंताजनक है। यह स्थिति अधिकारियों की कार्यशैली में शिथिलता और उदासीनता को दर्शाती है। सिर्फ एक जून से 19 जून तक के आंकड़े देखें तो प्रयागराज के सात विद्युत डिवीजनों में ट्रांसफॉर्मर जलने की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें सबसे अधिक मामले करैलाबाग डिवीजन के हैं। यहां पर 630 केवीए के तीन, 400 केवीए के दो और 250 केवीए का एक ट्रां...