मेरठ, दिसम्बर 13 -- मेडिकल थाना क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर चोरी करने वाले संगठित गिरोह पर पुलिस ने कड़ा शिकंजा कस दिया है। दो दिनों की कार्रवाई में पुलिस ने गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार सुबह आउटर रिंग रोड पर हुई मुठभेड़ में गैंग के दो सक्रिय सदस्य शाहिद और वाजिद पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को गिरफ्तार कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, एक बाइक और ट्रांसफार्मर काटने के उपकरण बरामद हुए हैं। बता दें कि यह कार्रवाई बुधवार रात भागीरथी एनक्लेव में हुई ट्रांसफॉर्मर चोरी की बड़ी वारदात के बाद शुरू की गई। विद्युत विभाग के जेई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में दिखे संदिग्धों की तलाश में गुरुवार देर रात मेडिकल ...