रांची, जुलाई 29 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज सबस्टेशन अंतर्गत नावाडीह गांव के लोग इन दिनों बिजली संकट से जूझ रहे हैं। गांव में लगा 200 केवीए का एकमात्र ट्रांसफॉर्मर विगत दो दिनों से खराब पड़ा है, जिससे बड़ी आबादी अंधेरे में दिन-रात गुजारने को मजबूर है। ग्रामीणों के अनुसार हाल की तेज बारिश और वज्रपात से ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गया था। मरम्मत की कोशिश की गई, लेकिन अब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। क्षेत्र के अधिकांश घर इसी ट्रांसफॉर्मर पर निर्भर हैं। बार-बार लोड अधिक होने से इसमें बार-बार खराबी आती है, बावजूद इसके विभाग की ओर से स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा। गांव में बिजली की बार-बार हो रही कटौती से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विभाग को जानकारी दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई ...