चतरा, सितम्बर 11 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखंड के कान्हा कला गांव का ट्रांसफॉर्मर जल गया है। जिससक पूरा गांव पिछले एक सप्ताह से अंधेरे में है। ट्रांसफॉर्मर जलने से शाम होते ही गांव में सन्नाटा पसर जाता है। बिजली नहीं रहने के कारण मोबाइल चार्ज करने से लेकर बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रहीं है। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने बिजली विभाग को भी दे दी है। इसको लेकर ग्रामीणों ने नये ट्रांस्फॉर्मर लगाने की मांग की है। मांग करने वाले ग्रामीणों में शंकर सिंह, उपेंद्र सिंह, जागेशवर सिंह, रामप्रीत सिंह, भरत सिंह, नरेश सिंह आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...