उन्नाव, अप्रैल 28 -- बिछिया। विद्युत विभाग की लापरवाही से बिछिया क्षेत्र के उपभोक्ता भीषण गर्मी में परेशान हैं। तौरा गांव में लगा 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर दो दिन से खराब पड़ा है, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप है। इस भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी समस्या को लेकर उदासीन बने हुए हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि सरकार द्वारा विद्युत आपूर्ति को लेकर किए जा रहे दावे केवल हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। गर्मी शुरू होते ही कभी रोस्टिंग तो कभी फॉल्ट के बहाने से आपूर्ति बाधित कर दी जाती है। तेज हवा चलने पर भी घंटों बिजली गुल रहना आम बात हो गई है। अब ट्रांसफॉर्मर खराब होने के चलते लोग पानी, मोबाइल चार्जिंग, पंखे और मोटर जैसे उपकरणों के बिना जीने को मजबूर हैं। लाइनमैन रामकुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर...