मिर्जापुर, नवम्बर 17 -- जिगना। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुड़वान गांव में लगे ट्रांसफार्मर को बीती रात चोर क्षतिग्रस्त कर कीमती धातु चुरा ले गए। लाइनमैन ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, बिजली आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिगना 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत मुड़वान गांव में नहर की पटरी के बगल में ट्रांसफार्मर लगाया गया है। फीडर लाइनमैन इशरार और मुंशीलाल ने बताया कि रात में विद्युत फाल्ट के चलते ब्रेक डाउन हो गया था, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। दोपहर में पेट्रोलिंग के दौरान मुड़वान गांव में ट्रांसफार्मर पोल से गिरकर जमीन पर पड़ा था। पोल के अंदर विद्युत तेल और कीमती धातु गायब थे। रविवार की शाम तीन बजे विद्युत आपूर्ति बाधित होने से आस-पास के गावों में...