लखनऊ, जून 24 -- ट्रांसफॉर्मर की क्षतिग्रस्तता और बिजली बिलों की वसूली की समीक्षा करके जिम्मेदारों पर कार्रवाई के आदेश पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने दिए हैं। सोमवार को उन्होंने कहा कि निदेशक (वित्त) वसूली की समीक्षा करें और निदेशक (वितरण) ट्रांसफॉर्मरों की क्षतिग्रस्तता की। उन्होंने कहा कि अगर 15 दिनों में वसूली में सुधार नहीं हुआ तो फिरोजाबाद के सभी अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने अधिकारियों को फिरोजाबाद के मुख्य अभियंता को कारण बताओ नोटिस देने के भी निर्देश दिए हैं। डॉ. गोयल ने कहा कि निदेशक (वितरण) ट्रांसफॉर्मरों के क्षतिग्रस्तता की समीक्षा करके अधिशासी अभियंताओं और सहायक अभियंताओं पर कार्रवाई करें। पिछले ढाई-तीन महीने में जहां ज्यादा ट्रांसफॉर्मर जले हैं, वहां अधिशासी अभियंता, एसडीओ को निलंबित करें। वहीं, निदेशक (वित्त)...