मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र के छपकी गांव में कुछ लोगों द्वारा गांव के एक किसान की जमीन पर ट्रांसफॉर्मर को अवैध रूप से शिफ्ट कर दिया गया। मामला संज्ञान में आते ही जेई सुजीत कुमार ने मनियारी थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। बुधवार की सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काम को रोकवा दिया। इधर, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता पश्चिमी सत्यपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को ग्राम छपकी के उमा राय के द्वारा बिना विभागीय अनुमति के पुराने स्थान से ट्रांसफॉर्मर का पोल उखाड़कर गांव के प्रेम कुमार राय की निजी जमीन पर अवैध रूप से गाड़ दिया गया। अभी नया ट्रांसफॉर्मर यहां नहीं लगाया जाएगा, जबतक पुरानी जगह पुन: पोल को स्थापित नहीं कर दिया जाता है। मनियारी थानाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि एफआई...