बेगुसराय, मई 13 -- बेगूसराय,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग को लेकर सोमवार को मोहन एघु दुर्गा स्थान के निकट बिजली उपभोक्ता संघर्ष मंच के बैनर तले सैकड़ों उपभोक्ताओं ने सड़क पर उतरकर बिजली कंपनी की उदासीनता के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान घंटों तक मुख्य सड़क को जाम रखा गया जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली उपभोक्ता संघर्ष मंच के संरक्षक राजेश श्रीवास्तव, सचिव शंभू मिश्र और सत्यनारायण राय पटेल के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में महिला, पुरुष व नौजवान बड़ी संख्या में शामिल थे। उन्होंने बिजली कंपनी को चेतावनी दी कि अगर अब भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में और बड़ा आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में वह लचर व्यवस्था है जिसमें वर्ष 2023 मे...