बोकारो, नवम्बर 21 -- कथारा, प्रतिनिधि। बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की गंगोत्री कॉलोनी जारंगडीह में लगे 163 केवीए के ट्रांसफॉर्मर से कॉपर कॉइल सहित पार्टस पुर्जों की चोरी बुधवार की रात कर ली गई। जिससे पूरी कॉलोनी अंधेरे में डूब गयी। इससे पहले चोर कथारा बस्ती के समीप स्थित कथारा रिजनल सब स्टेशन से जारंगडीह कोलियरी सप्लाई की जाने वाली 11 केवीए ओवरहेड लाइन के तार को काट दिया उसके बाद आराम से कॉलोनी के बीच लगे स्टैंड से ट्रांसफार्मर नीचे गिराकर उसके उसमें लगे कॉइल आदि निकाल कर चलते बने। चोरों ने आने जाने के लिए कॉलोनी के बाउंड्री में हॉल कर दिया और आराम से अपना काम कर निकल गए। इसके पहले 29 अक्टूबर को जारंगडीह बाबू क्वार्टर दामोदर नदी के समीप बेरमो बहूग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत लगे ट्रांसफार्मर से कॉपर कॉइल की चोरी कर ली गई थी।...