दुमका, अगस्त 7 -- रामगढ़ प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत शाहरपुरा ग्राम में भैंस चरने के क्रम में ट्रांसफार्मर के पास आने से करंट लगने से हुई मौत। जानकारी के मुताबिक ग्राम शहरपुरा में लगातार बारिश होने से ट्रांसफार्मर के पास जल जमाव हो जाने से तथा ट्रांसफार्मर के पास नीचे करंट आ रहे थे। इसी दौरान पोरमे सोरेन का भैंस चरते-चरते वहां पहुंच गया। जिससे बिजली के करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। पोरमे सोरेन एक गरीब किसान है जो किसी तरह मजदूरी व खेती कर अपना जीवन यापन करता है। इस दौरान उसकी भैंस करंट की चपेट में आने से मर गया जिससे उसे भारी नुकसान हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...