गंगापार, मार्च 2 -- कोहड़ार बाजार स्थित पुलिस चौकी के पीछे जमीन पर रखे ट्रांसफॉर्मर से अक्सर हादसे होते रहते हैं। सुबह ट्रांसफॉर्मर के पास रहे हरा चारा खाने के लिए पहुंचा गोवंश हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही तड़प कर जान चली गई। गोवंश को तड़पता देख आस-पास के लोग चीख पुकार करने लगे, लेकिन कोई मदद नहीं कर सका। इस बात की जानकारी जैसे ही बाजार के लोगों ने गो सेवा संगठन ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों को दी। वह मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए कार्रवाई की बात करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...