कटिहार, नवम्बर 24 -- कटिहार कोढ़ा नगर पंचायत अंतर्गत गेड़ाबाड़ी बाजार में उस समय अफरातफरी मच गई जब बाजार में लगे ट्रांसफॉर्मर का इंशुलेटर पंचर होने से बगल के गढ्ढे वाले चापाकल में अचानक बिजली का करंट दौड़ गया। करंट की चपेट में एक महिला सहित चार लोग आ गए। दो लोग मामूली रूप से बच गए, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला मौसमात पूर्णी देवी (55) वर्ष, घर महेशपुर पंचायत सोतिपार, को तत्काल स्थानीय लोगों की सहायता से सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल पूर्णी देवी ने बताया कि वह निजी कार्य से गेड़ाबाड़ी बाजार आई थीं। चापाकल के पास खड़े होने के दौरान अचानक उन्हें तेज झटका लगा और पास में मौजूद शोभा रजक, मंटू रजक, फागु शाह व जीवछू शाह भी करंट की चपेट में आ गए। उन्होंने कहा कि करंट लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड...