फिरोजाबाद, जुलाई 23 -- शिकोहाबाद में एटा रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के पास लगे ट्रांसफार्मर के चारों तरफ लगी तार फेंसिंग में करंट आने से बंदरों के झुंड को जोरदार झटका लग गया। जिसकी चपेट में आने से दो बंदरों, एक गोवंश की मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में अफ़रा तफरी मच गई। लोगों ने तत्काल बिजली विभाग को घटना की सूचना दी। बिजली विभाग के करंट को ठीक किया। कांवड़ मार्ग में कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने खुले में रखे ट्रांसफार्मर को फेंसिंग लगवाई थी। बुधवार को अचानक से फेंसिंग में बिजली का करंट दौड़ गया। इसी दौरान एक गोवंश व दो बंदर करंट की चपेट में आ गए जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से कांवड़ यात्रा मार्ग की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। वही सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मियों ने करंट को दूर किया। समाजसेवियों ने ब...