मधुबनी, दिसम्बर 3 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय के निकट बुधवार की दोपहरबाद कातिबों के बैठने वाले झोपड़ी में बिजली ट्रांसफॉर्मर की चिंगारी से अचानक आग लग गई। आग लगने के समय दर्जनों लोग इस झोपड़ी में बैठकर जमीन खरीब-बिक्री को लेकर काम करवा रहे थे। अचानक आग की गोला देख भगदड़ मच गई। मुख्य सड़क एसएच 52 रहने के कारण सड़क पर वाहनों की जाम लग गई। स्थानीय लोगों ने घटना स्थल के बगल में ही रहे फायरबिग्रेड स्टेशन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पूरी टीम घटना स्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई। करीब आधे घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस झोपड़ी में आग लगी उसके ठीक बगल में उपर बिजली ट्रांसफॉर्मर लगा है। शॉर्ट-सर्किट होने से चिंगारी निकलकर झोपड़ी के उपर जा गिरा। जो सुलगते हुए आग का गोला बनकर ध...