कौशाम्बी, मई 13 -- विद्युत उपकेंद्र दारानगर में बीती रात ट्रांसफॉर्मर की केवल में अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर पास रहे कुछ युवकों ने मिट्टी से आग को बुझाया और जानकारी पावर हाउस को दी। बिजली कर्मचारियों ने केबल की खराबी को दूर ठीक करते हुए फौरन आपूर्ति बहाल कर दिया। विद्युत उपकेंद्र के दारानगर स्थित गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज के सामने 440 वोल्ट का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है। सोमवार की शाम अचानक ट्रांसफॉर्मर की केबल में आग लग गई। आग लगने की जानकारी जैसे ही मोहल्ले के कुछ युवकों को लगी सभी तत्काल मौके पर पहुंचे। युवकों ने जल रही केबल पर मिट्टी डालकर आग बुझा दिया। इस दौरान केबल में फाल्ट आने आपूर्ति बाधित हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पावरहाउस के कर्मचारियों को दिया। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने जली हुई केबल का हिस्सा काटकर उसे जोड़ते हुए आपूर्...