प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 19 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। दहिलामऊ विद्युत उपकेंद्र से जुड़े एसपी के आसपास गुरुवार दोपहर करीब तीन घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों को परेशानी हुई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गेट के समीप लगे 440 केवीए के ट्रांसफॉर्मर की लो टेंशन केबल माहभर में तीसरी बार जलने की वजह से गुरुवार को बिजली गुल हो गई। मामले की जानकारी के बाद पहले दहिलामऊ विद्युत उपकेंद्र के जेई विजय कुमार ने कर्मचारियों की मदद से ट्रांसफॉर्मर के केबल को बदलवाया। शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय, गाजी चौराहा, आशिक संजय मार्केट, गायत्री नगर सहित मोहल्ले में रहने वाले लोगों को राहत हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...