प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 19 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के दहिलामऊ विद्युत उपकेंद्र से जुड़े करनपुर मोहल्ले के पास 400 केवीए के ट्रांसफॉर्मर का केबल जलने से शुक्रवार रात तीन मोहल्ले में दो घंटे बिजली गुल रही। भुपियामऊ ट्रांसमिशन से उपकेंद्र को पहुंची 33 केवीए की मेन लाइन ट्रिप करने से देररात आधे शहर में आधे घंटे बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी हुई। शहर के करनपुर मोहल्ले के पास स्टेडियम गेट के करीब 400 केवीए के ट्रांसफॉर्मर से करीब दो सौ दुकान, आंशिक मीराभवन, करनपुर, आंशिक सिविल लाइंस मोहल्ले को बिजली आपूर्ति होती है। शुक्रवार रात करीब दस बजे 11 हजार की एचटी केबल ट्रांसफॉर्मर के टर्मिनल प्वाइंट पर जल गई। सूचना पर पहुंचे दहिलामऊ उपकेंद्र के कर्मचारियों ने मरम्मत के बाद आपूर्ति बहाल कराई। करीब दो घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रहने से मोहल्ले क...