प्रयागराज, दिसम्बर 21 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के एक कारोबारी से ट्रांसफॉर्मर आपूर्ति के नाम पर 6.90 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। आरोप है कि रुपये लेने के महीनों बाद भी न तो ट्रांसफॉर्मर मिला और न ही रुपये वापस किए गए। शेल बिल्डिंग ड्रीम्स के निदेशक अनिल अग्रवाल ने कानपुर के नरेंद्र कुमार शर्मा के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। एल्गिन रोड निवासी अनिल अग्रवाल की तहरीर के अनुसार, उन्होंने मॉल के निर्माण के बाद 400 केवीए के विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगवाने के लिए एनकेएस इलेक्ट्रिकल कंपनी के मालिक नरेंद्र कुमार शर्मा निवासी शास्त्रीनगर कानपुर से संपर्क किया। कोटेशन के आधार पर जून 2025 को दो किस्तों में नरेंद्र शर्मा के बैंक खाते में 6 लाख 90 हजार 300 रुपये भेज दिया। आरोप है कि पहले तो नरेंद्र शर्मा ने विद्युत वितर...