मऊ, अगस्त 5 -- मऊ। दोहरीघाट ब्लॉक क्षेत्र के फरसराखुर्द ग्राम पंचायत के खटीक टोला और यादव बस्ती में बिजली आपूर्ति देने के लिए दस केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है। इस ट्रांसफॉर्मर से लगभग 50 कनेक्शन दिए गए हैं। ट्रांसफार्मर कम क्षमता का होने से ग्रामीण लो-वोल्टेज की समस्या से परेशान रहते हैं। वहीं, बीते पांच दिन पहले तेज आवाज के साथ ट्रांसफार्मर जल गया, जिससे पूरे बस्ती में अंधेरा पसरा हुआ है और मोमबत्ती जलाकर रात काट रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग को ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने और जलने की सूचना दी गई है, लेकिन अबतक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। दोहरीघाट ब्लॉक क्षेत्र के फरसराखुर्द ग्राम पंचायत के खटीक टोला और यादव बस्ती में लगभग 50 से अधिक घर बने हुए हैं। दोनों बस्ती को रोशन करने के लिए बिज...