कन्नौज, मई 30 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के पश्चिमी बाईपास बंबा रोड पर सडक़ किनारे कई ट्रांसफार्मर एक साथ रखे हैं, जिनसे आवागमन दुश्वार है। मोहल्ले के लोगों ने कई बार शिकायतें की, लेकिन कोई सुनवाई न होने पर ट्रांसफार्मर हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। नगर के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी सहकारी समिति के अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बंबा रोड पर पहले एक ट्रांसफार्मर रखा था। जिसकी शिकायत अधिकारियों से की गई थी। वह तो नहीं हटा। इस दौरान अब वहां दो और ट्रांसफार्मर रख दिए गए हैं। इस साथ तीन-तीन ट्रांसफार्मर रखे होने से आने-जाने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। इस समय बंबा का भी पक्का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके चलते सडक़ भी उखड़ी पड़ी है। राहगीरों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों ...