सहारनपुर, अप्रैल 20 -- नागल। बीती रात चोरों ने दगडोली के जंगल में रखे ट्रांसफार्मर से हजारों रुपये का तेल व तांबे का तार चुरा लिया। एसडीओ तल्हेडी बुजुर्ग ने घटना की तहरीर पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की है। एसडीओ संतोष कुमार ने दी तहरीर में बताया कि पहाडपुर में मुर्गी फार्म के निकट 250 केवी का ट्रांसफार्मर लगा है। शुक्रवार शाम आंधी तूफान के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित थी, जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोर ट्रांसफार्मर को नीचे गिराकर तेल व तांबे की तार निकाल ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...