अररिया, नवम्बर 14 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। शहर के छुआपट्टी स्थित एक प्रतिष्ठान में गुरुवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। काम के दौरान निजी कर्मी सुशील कुमार उम्र 23 वर्ष, निवासी मझूआ वार्ड संख्या 8, पिता गोपाल यादव ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुशील दुकान के छत पर लगी बल्ब की लड़ी उतारने के लिए एल्यूमिनियम की सीढ़ी पर चढ़ा था। इसी दौरान सीढ़ी असंतुलित हो गई और वह ट्रांसफार्मर से जा टकराया। तेज करंट लगने से वह ट्रांसफार्मर से लटक गया और दर्दनाक चीखें सुनाई देती रहीं। डर के कारण आसपास मौजूद लोग तत्काल उसे छुड़ाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उसे नीचे उतारकर पहले एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। ...