फरीदाबाद, जून 14 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवादाता। डबुआ के 17 नंबर चुंगी के पास शनिवार दोपहर एक बिजली के ट्रांसफार्मर में फॉल्ट के बाद निकली चिंगारी से कबाड़ गोदाम में आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एहतियातन मार्ग पर वाहनों के आवागमन को बंदकर दो दमकल की गाड़ी मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डबुआ के 17 नंवर चुंगी के पास एक कबाड़ का गोदाम है। उसके पास एक बिजली का ट्रांसफार्मर भी है। बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर लोड अधिक रहने से ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आ गई और चिंगारी निकलने लगी। इससे पास स्थित कबाड़ गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया। इससे आसपास रह रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुल...