बरेली, जून 27 -- नवाबगंज। बुधवार की रात चोरों ने नवाबगंज थाना क्षेत्र के टांडा सादात गांव में स्थित एमके राइस मिल पर धाबा बोल वहां लगे 250 केवीए के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर लिया था। शुक्रवार को उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को अपने नाम रेहान पुत्र जमील अहमद निवासी नूरी नगर कस्बा बहेड़ी व नन्हें पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम लालपुर थाना बिनावर बदायूं बताए। और मौके से फरार हुए अपने साथियों के नाम फईम, उवैश, जाकिर निवासी कस्बा बहेड़ी बताए। पुलिस ने मिल स्वामी मोहम्मद रजा की ओर से मुकदमा दर्ज कर रेहान और नन्हें को जेल भेज दिया। पुलिस उनके साथियों की तलाश में दबिश दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...