नोएडा, नवम्बर 23 -- - सेक्टर-122 और गढ़ी चौखंडी गांव के ट्रांसफार्मर से लाखों का तेल किया चोरी नोएडा, संवाददाता। शहर में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाला गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बीते दिनों फेज-तीन थाना क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव और सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर-122 स्थित ट्रांसफार्मर से लाखों को तेल चोरी कर दिया। ऊर्जा निगम के अवर अभियंताओं ने मुकदमा दर्ज कराया है। फेज-तीन थाना क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव के पास विद्युत निगम का 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। 21 नवंबर की रात चोरों ने ट्रांसफार्मर को निशाना बनाया। उसमें से तेल चोरी कर ले गए। सुबह तक बिजली आपूर्ति प्रभावित होने पर लोगों ने ऊर्जा निगम में शिकायत की। जांच करने पर पता चला कि चोर ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर तेल चोरी कर ले गए। उन्होंने वैकल्प...