मैनपुरी, मार्च 9 -- अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि दन्नाहार थाना क्षेत्र में ट्रांसफार्मर के कलपुर्जे और तेल चोरी करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर की सूचना पर दन्नाहार पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की। 190 लीटर ट्रांसफार्मर का तेल, उपकरण और एक कार तथा तमंचा और कारतूस आरोपी के कब्जे से बरामद किए गए। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा गया है। रविवार को पुलिस लाइन के सभागार में एसपी ग्रामीण अनिल कुमार ने बताया कि दन्नाहार थाना प्रभारी वीरेंद्र पाल सिंह ने मुखबिर की सूचना पर फर्रुखाबाद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बांसमई निवासी कुलदीप उर्फ गब्बर पुत्र सरमन सिंह को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक हुंडई कार, तमंचा, कारतूस, 5 कट्टियों में 190 लीटर ट्रांसफार्मर का तेल, 8 कट्टियां, कटर, आरी, रिंच, 8 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई...