नोएडा, फरवरी 16 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-83 में रविवार सुबह फेज-2 थाने की पुलिस की रेकी करने के बाद सुनसान जगहों पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले गिरोह के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसके तीन साथियों को घेराबंदी कर दबोचा गया। गिरोह के बदमाश अलीगढ़ और संभल के रहने वाले हैं। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि रविवार सुबह सात बजे फेज-2 थाने की पुलिस सेक्टर-83 नाले के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उधर से एक कार गुजरी, जिसमें चार लोग सवार थे। संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने कार सवारों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही कार चालक ने गाड़ी भगा दी। इसके बाद पुलिस टीम ने कार सवार बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। भागने के दौरान बदमाशों की कार एनएसईजेड मेट्रो स्...