फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 13 -- नवाबगंज संवाददाता। नवाबगंज के मंझना रोड पर रखे 400 केबीए विद्युत ट्रांसफार्मर से नगर के लगभग 600 घरों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। शुक्रवार रात तेज हवा के साथ हुई बरसात में चोरों ने विद्युत ट्रांसफार्मर से लगभग 400 लीटर तेल, ट्रांसफार्मर में लगी 200 किलो कांपर की क्वाइल चोरी कर ली। सुबह लोगो ने ट्रांसफार्मर के निकट एक बेल्चा, आरी का पत्ता, एक रिंच पड़ी देख मामले की जानकारी विद्युत कर्मियो को दी। सूचना पर प्रभारी अवर अभियंता दीपक कुमार राम व जिला पंचायत सदस्य यशवीर सिंह आर्य ने मौके पर पहुंचकर जांच की। अवर अभियंता ने पुलिस को चोरों के खिलाफ तहरीर दी। 132 केवीए विद्युत केंद्र नीबकरोरी से आई लाइन से नवाबगंज व हजियापुर बिजली घरों को बिजली आपूर्ति की जाती है। शुक्रवार शाम आई तेज आंधी व बरसात से लगभग 10 बजे नीब...