बगहा, जुलाई 17 -- नौतन। मंगलपुर गुदरिया पंचायत के बनकटवा, श्यामपुर आदि गांवों में किसानों के खेत पटाने के लिए करीब एक दर्जन ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर लिया गया है। इस बावत ग्रामीण राजन तिवारी, मोहन तिवारी, राजकिशोर सिंह, नितेश सिंह, अभय सिंह आदि ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में रखे तेल से भरे एक ड्रम को बिजली विभाग को सौंपा है। ग्रामीणों ने प्रखंड प्रमुख कृष्णदेव चौधरी से भी शिकायत किया जहां प्रमुख ने बिजली विभाग के एसडीओ से बात कर कार्रवाई करने की बात कही। वहीं जेई को आवेदन देकर बताया कि ट्रांसफार्मर से तेल की चोरी कर बुधवार को एक गन्ने के खेत में एक ड्रम तेल मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...