शाहजहांपुर, नवम्बर 23 -- जलालाबाद पुलिस टीम ने ट्रांसफार्मर तोड़कर तेल, कॉपर कोर और एबीसी बंच केबल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। गैंग के चार अन्य गुर्गे मौके से फरार हो गए। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप, 19 मीटर एबीसी बंच केबल, नकदी और भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए हैं। घटना 18 अक्टूबर 2025 की है। जलालाबाद रोड स्थित शिवधाम कॉलोनी गेट पर लगे 250 केवीए ट्रांसफार्मर को तोड़कर अज्ञात चोरों ने तेल, कॉपर कोर और एबीसी बंच केबल चोरी कर ली थी। उपखंड अधिकारी विद्युत सौरभ शाक्य ने सूचना देकर मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता देखते हुए एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर रात याकूबपुर तिराहा से पिंटू यादव निवासी रमपुरा, थ...